By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020
अगरतला। त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मंगलवार को कहा कि उनका राज्य कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन को बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहा है क्योंकि यहां स्थिति स्थिर है और कार्यकर्ता सराहनीय काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही पूर्वोत्तर के तीन राज्यों -असम, मणिपुर और मेघालय में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लेकिन हम अभी उस दिशा में नहीं सोच रहे हैं। हमारी स्थिति स्थिर है और हमारे कर्मचारी सराहनीय काम कर रहे हैं।
मंत्रिमंडल प्रवक्ता नाथ ने यहां सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 80.25 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, त्रिपुरा में कोविड-19 के लिए 34 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,386 हो गयी है। राज्य में अब भी 301 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।