Tripura: बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में बांग्लादेशी तस्कर की मौत, एक जवान घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

Tripura: बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में  बांग्लादेशी तस्कर की मौत, एक जवान घायल

त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक मुठभेड़ में एक कथित बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान कैलाशहर में मगरोली की सीमा चौकी के निकट तैनात थे कि तभी उन्होंने 15 से 20 लोगों के एक समूह को संदिग्ध सामान लेकर भारत की ओर से सीमा बाड़ की ओर आते देखा।

बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रुकने को कहा लेकिन चेतावनियों को नजरअंदाज कर बांग्लादेशी नागरिक आक्रामक हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को घेर लिया। अधिकारी ने बताया, जान जाने के खतरे को देखते हुए बीएसएफ के एक जवान ने गोली चलाई, जिससे एक तस्कर की मौत हो गई।

गोली चलाए जाने से गुस्साए अन्य तस्करों ने बीएसएफ के जवान पर हमला कर दिया लेकिन तभी वहां अन्य जवान मौके पर पहुंच गये और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे हमलावरों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

मृतक की पहचान बांग्लादेश के मौलवी बाजार जिले के दस्तकी गांव के सद्दाम हुसैन (23) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया, घटना के दौरान बीएसएफ के एक जवान के माथे पर गंभीर चोट आई है और उसे प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री ने CAG रिपोर्ट का दिया हवाला, बढ़ते कर्ज को लेकर की TDP की आलोचना

आंध्र प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री ने CAG रिपोर्ट का दिया हवाला, बढ़ते कर्ज को लेकर की TDP की आलोचना

सोनू निगम को बड़ी राहत, कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का कोर्ट ने दिया आदेश

विराट कोहली को लेकर एबी डीविलियर्स का खुलासा, बोले- मैं शुरुआत में उसे पसंद नहीं करता था

Trump को लेकर कंगना ने कर दिया ऐसा कौन सा ट्वीट, जेपी नड्डा ने फोन कर हटवाया पोस्ट