अपने आप ही बोलता है तीन तलाक पर फैसला: अमिताभ बच्चन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2017

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय का फैसला खुद ही बोलता है और ‘‘हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते।’’ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा, ‘‘फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा कि समाज में महिलाएं जिस तरह से पाबंदियों का सामना करती हैं, यह देखकर उन्हें दुख होता है। उन्होंने कहा, ‘‘लड़कियों को शिक्षित होने से रोक दिया जाता है क्योंकि उसका विवाह होना है, इसलिए उस पर पैसे क्यों खर्च किये जाएं। मुझे उनके लिए दुख होता है। वे बाहर आकर और मेरे सामने (केबीसी के लिए) हॉट सीट पर बैठने के लिए वर्षों से प्रचलित सामाजिक नियमों को तोड़ती हैं ...वे उसमें सफल होती हैं जिसका सपना उन्होंने अपने लिए देखा होता है जो बहुत ही प्रेरक होता है।’’

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा