तीन माह से फरार तीन तलाक का आरोपी गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | Jan 06, 2021

दतिया। मध्य प्रदेश में दतिया जिले के सेवड़ा में तीन तलाक के फरार आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सेवड़ा पुलिस ने ग्वालियर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना की दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सेंवड़ा पुलिस लगातार प्रयासरत थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, एसडीओपी सेवड़ा सुमित अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई।  

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बोले हमने जो कहा करके दिखाया, अब गुटका माफिया की बारी

दरअसल पिछले साल 8 अक्टूबर 2020 को फरियादिया पत्नी ने सेवड़ा थाने आकर अपने पति के खिलाफ तीन तलाक के मामले में रिपोर्ट की थी। जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वही फरार आरोपी  के बारे में 05 जनवरी 2021 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। मुखबिर ने बताया था कि तीन तलाक का आरोपी साजिद खान ग्वालियर में देखा गया है। जिसके बाद सूचना पर तत्काल सेवड़ा थाने से टीम रवाना  की गई और बताए हुए स्थान पर टीम ने आरोपी साजिद खान को ग्वालियर में फ़ोर्स की मदद से घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी साजिद खान की गिरफ्तारी बताते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?