लगभग 6 महीने से लोग कोरोना वायरस की वजह से अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। हालाँकि अब धीरे-धीरे देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो पर्यटक भी अब बाहर निकलना और घूमने की इच्छा रख रहे हैं। ऐसे में हम आपको गोवा के बारे में बताएंगे, जहां कोरोना के मामले कम होने के कारण घूमना सुरक्षित बताया जा रहा है। अगर आप भी गोवा घूमने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहां की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में जरूर रखें, जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
गोवा सरकार के अनुसार गोवा आने वाले सभी पर्यटकों के फोन में आरोग्य सेतु एप का होना अनिवार्य है, वहीं सभी पर्यटकों के पास कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट भी जरूर होना चाहिए। सरकार का कहना है कि सभी पर्यटक अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा अपने पास ग्लब्स व सेनेटाइजर की बोतल जरूर रखें।
इसके बाद अगर हम गोवा में घूमने लायक जगहों की बात करें तो खूबसूरत समुद्र-तटों के लिए प्रसिद्ध गोवा में आपको एक से बढ़ कर एक बीच देखने को मिलेंगे। आइये एक नज़र डालते हैं।
पालोलम बीच
पालोलम बीच शांतिपूर्ण वातावरण वाला बीच है। इस बीच के किनारे खूबसूरत ताड़ के पेड़ एक लाइन से लगे हुए हैं, वहीं इस बीच पर बनी लकड़ी की सुंदर झोपड़ियां आपका मन मोह लेंगी। इसके साथ ही इस बीच के बारे में एक और बेहद प्रसिद्ध चीज है और वह है यहां आयोजित होने वाला डिस्को!
इसमें हर एक व्यक्ति को पर्सनल हेडफोन दिया जाता है ताकि दूसरा गाने को सुन ना पाए और डिस्टर्ब न हो सके।
दूध सागर वाटर फॉल
गोवा की सबसे खूबसूरत और ज्यादा घूमने जाने वाले जगहों में दूध सागर वॉटरफॉल का नाम आता है। इस वाटरफॉल को दूध सागर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ऊपर से देखने पर इसका पानी दूध की तरह सफेद दिखाई पड़ता है। यह वाटरफॉल मंडोवी नदी पर स्थित है। यह वाटरफॉल भगवान महावीर सैंक्चुरी और मूलम नेशनल पार्क के बीच स्थित है। यहाँ के सुंदर हरे-भरे माहौल लोगों का मन सहज ही आकर्षित कर लेते हैं।
बोम जीसस बेसिलिका चर्च
ओल्ड गोवा में स्थित यह बेहद पुराना चर्च अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है और जिंदगी की भागदौड़ से परेशान लोग शांति की तलाश में इस चर्च में आते हैं। बेहद खूबसूरत वास्तु कला का नमूना यह चर्च सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों को सुरक्षित रखने के लिए भी जाना जाता है।
अगौडा फोर्ट
कहा जाता है कि इस किले का निर्माण निर्माण 17वीं शताब्दी में हुआ था, तथा इसका निर्माण पुर्तगालियों द्वारा किया गया था। गोवा आने वाला हर पर्यटक इस खूबसूरत किले को देखने जरूर आता है।
सैटरडे नाइट मार्केट
अगर आप ख़रीददारी के शौकीन हैं तो गोवा में हर शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में आना ना भूलें। इस बाजार में काफी सस्ती और खूबसूरत चीजें आपको आसानी से मिल जाएँगी तो वहीं यहां पर बिकने वाले डेकोरेशन के सामान भी आप का मन मोह लेंगे।
- विंध्यवासिनी सिंह