चुनाव आयोग के ममता बनर्जी को नोटिस जारी करने से खफा हुई TMC, जमकर साधा EC पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2021

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नोटिस जारी करने को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुनाव आयोग भेदभाव करना बंद करे।

इसे भी पढ़ें: इंदौर पुलिस मारपीटा घटना पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट

मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ममता दीदी को नोटिस जारी किया। तृणमूल कांग्रेस की शिकायतों पर क्या हुआ। भाजपा उम्मीदवार द्वारा नकदी बांटने के वीडियो सबूत भी हैं। भाजपा की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए कैश कूपन भी बांटे गए।’’ चुनाव आयोग ने हुगली में प्रचार के दौरान सांप्रदायिक आधार पर वोटरों से कथित तौर पर अपील करने को लेकर बनर्जी को नोटिस जारी किया है।

प्रमुख खबरें

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

Jhansi hospital fire: 10 नवजात शिशुओं की मौत, 35 से अधिक बचाए गए, CM Yogi ने दिए जांच के आदेश

उत्तर गुजरात के पाटन जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं