तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2024

 तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने शुक्रवार को कोलकाता के कई कॉलेजों के समक्ष प्रदर्शन किया और बलात्कार के खिलाफ मौजूदा कानून में संशोधन की मांग की ताकि त्वरित अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद अपराधी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके।

तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों ने आरजी कर अस्पताल में कथित बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की। टीएमसीपी अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हम मौजूदा कानून में संशोधन की मांग करते हैं ताकि बलात्कारियों को तुरंत सजा के बाद मृत्युदंड दिया जा सके। हमारी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह मांग ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद सामने आई है, जिसका शव नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था।

प्रमुख खबरें

Akshay Navami 2024: अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा से मिटेंगे सारे कष्ट, जानिए शुभ योग

Chandrababu Naidu ने विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक डेमो समुद्री-विमान उड़ान का शुभारंभ किया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है फायदाः Moodys

Railways ने स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख शिकायतें निपटाईं, कबाड़ से 452 करोड़ रुपये जुटाए