MP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खरब, बिल में मिलेगी 1000 तक की छूट

By सुयश भट्ट | Mar 04, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ता को ऑनलाइन भुगतान करने पर छूट देने का फैसला लिया है।

दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 1000 रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:एमपी की बेटी प्रज्ञा सिंह ने जीता रजत पदक, राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुकी है अब तक 11 पदक 

वहीं यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता यदि ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

आपको बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निम्न दाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा MP Online,ATP मशीन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड,UPI, ECS, BBPS,  EBPS, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि)Phone Pay, Amazon Pay, Google Pay, Paytm, उपाय मोबाइल एप एवं कम्पनी की वेबसाइट portal.mpcz.in के माध्यम से उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार