वॉलमार्ट गोलाबारी में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, निकाली जाएगी कैंडललाइट रैली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2022

वर्जीनिया के चेसापीक शहर में पिछले सप्ताह वॉलमार्ट स्टोर में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को सोमवार शाम श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनकी याद में कैंडललाइट रैली निकाली जाएगी। पुलिस ने कहा कि वर्जीनिया के अटलांटिक तट के पास लगभग 250,000 लोगों की आबादी वाले चेसापीक में मंगलवार देर रात को स्टोर के एक कर्मी ने अपने सहकर्मियों पर गोलियां चलाई थी। इस घटना में छह कर्मचारियों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: मेरिएम वेबस्टर ने किया वर्ष 2022 के लिए शब्द का ऐलान, गैसलाइटिंग बना ‘वर्ड ऑफ द ईयर’

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले वालमार्ट के कर्मी ने एक पत्र छोड़ा था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसका उत्पीड़न किया गया। घटना के दौरान गोली लगने से संदिग्ध की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मारे गए वॉलमार्ट के कर्मियों की उम्र 16 से 70 साल के बीच है। चेसापीक सिटी पार्क में शाम छह बजे से श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Zakir Khan ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कॉमेडियन Hasan Minhaj को खिलाई इंदौर की चाट, शेयर की तस्वीर

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और ऋषभ पंत के लिए अच्छी खबर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्च आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे

पेपर लीक से 85 लाख बच्चों का भविष्य ख़तरे में, यह व्यवस्थागत विफलता : राहुल

ओडिशा के बालासोर में नशे में धुत व्यक्ति ने बेटे की चाकू घोंपकर हत्या की