कोरोना वायरस के कारण ताजमहल बंद! ट्रैवल्स कंपनियों ने जताया ऐतराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

आगरा। कोरोना वायरस महामारी के चलते पर्यटकों के लिए ताजमहल बंद किए जाने पर आगरा की टूर एजेंसियों और होटल मालिकों ने ऐतराज जताया है। इस बीच प्रमुख ट्रैवल्स कंपनियों ने अपने भारत भ्रमण के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों से वायदा कारोबार में 2.96 प्रतिशत चढ़ा कच्चा तेल

टूर एंड आई के महाप्रबंधक मातहत सिंह ने कहा कि ताजमहल को अचानक बंद करने का फैसला सही नहीं है और इसके लिए पुरातत्व विभाग को एक सप्ताह पहले जानकारी देनी चाहिये थी। उन्होंने बताया कि इसके चलते मंगलवार को पैलेस ऑन व्हील से आगरा पहुंचे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें ताजमहल बंद होने पर ग्यारह सीढ़ी से ताजमहल का दीदार कराया गया। उन्होंने कहा कि जो विदेशी पर्यटक पहले से भारत में हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यहां तक कि कई होटलों की सभी अग्रिम समूह बुकिंग रद्द हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने अश्विनी लोहानी को बनाया पर्यटन निगम का चेयरमैन

होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने कहा कि पुरातत्व विभाग को कुछ दिन पहले ताजमहल बंद होने की सूचना जारी करनी चाहिये थी ताकि विदेशी टूरिस्ट आगरा आते ही नहीं। उन्होंने बताया कि उनके होटल में न्यूजीलैंड, पौलेंड, फ्रांस एवं कनाडा के एक दर्जन पर्यटक बीते सोमवार को ही आये हैं और उन्हें जब ताजमहल बंद होने की जानकारी दी गई तो वे काफी निराश हुए। इस बीच ताजमहल में शाहजहां का उर्स भी नहीं मनाया जा सकेगा। शाहजहां का 365वां उर्स 21 मार्च से 23 मार्च के बीच मनाया जाना था।

इसे भी पढ़ें: AGR मामला: Vodafone Idea ने चुकाए ₹3,354 करोड़

ताजमहल में तीन दिवसीय उर्स का आयोजन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। पुरातत्व विभाग के सेवानिवृत्त पूर्व वरिष्ठ संरक्षण सहायक आर के दीक्षित ने बताया कि इससे पहले ताजमहल को 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 15 दिन के लिए और 1978 में भयंकर बाढ़ के चलते एक सप्ताह के लिए पर्यटकों के लिए बंद किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए दोपहर के खाने के बाद न सोएं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

तिब्बत में दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाएगा चीन, क्यों बढ़ेगी भारत और बांग्लादेश की मुश्किलें?

AAP में पड़ गई फूट, केजरीवाल की बात नहीं सुन रहीं आतिशी, BJP ने कर दिया बड़ा दावा

स्ट्राइक के 24 घंटे बाद बदला लेने उतरा तालिबान, घेर लिया पूरा पाकिस्तान!