नई दिल्ली में आयोजित हुआ परिवहन मंत्रियों का सम्मेलन, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी लिया हिस्सा

By प्रेस विज्ञप्ति | Jan 08, 2025

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित  राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की संयुक्त बैठक तथा परिवहन विकास परिषद की 42वीं बैठक में शिरकत की।


नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय परिवहन नीति, सड़क सुरक्षा के व्यापक उपाय एवं परिवहन क्षेत्र में डिजिटल समाधानों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण, ईंधन दक्षता में सुधार, तथा सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुदृढ़ बनाने के विषय में भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि इस तरह के संवाद क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और पूरे देश में परिवर्तनकारी परिवहन नीतियों के समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल