By अनन्या मिश्रा | Jan 04, 2025
सिंह राशि
सिंह राशि के पांचवें भाव में बुध गोचर करेगा। पांचवां घर प्रेम, शिक्षा और भावनाओं का प्रतीक है। बुध ग्रह तर्क के कर्क ग्रह माना जाता है। सिंह राशि के पांचवे भाव में बुध की उपस्थिति इस राशि के जातकों को कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है। वहीं इस राशि के कारोबारी अपनी बातों के जादू से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना जानते हैं। इसलिए नए साल की शुरूआत में आप कोई लाभ का भी सौदा कर सकते हैं। सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह समय काफी अनुकूल है। विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता कर सकेंगे। साथ ही इस राशि के जातकों को कमाई के भी नए मौके मिलेंगे। वहीं निजी जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे।
तुला राशि
बुध का यह गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ है। यह गोचर घर के वातावरण को खुशियों से भर देता है। इस दौरान तुला राशि के जातकों को छोटे भाई-बहनों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और आपके साहस में भी वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर समझदारी से बात करने से आपके बॉस भी आपसे प्रभावित होंगे। अगर आप कोई अपना काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो इस समय परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं। कला और अभिनय जैसे क्षेत्रों में भी सफलता मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस दौरान इस राशि के जातकों की सामाजिक स्तर पर फेमस लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। आर्थिक दृष्टि के लिहाज से यह समय काफी अच्छा है।
कुंभ राशि
बता दें कि बुध कुंभ राशि के लाभ भाव में संचार करेगा। बुध ग्रह का यह गोचर कुंभ राशि के जातकों की कार्यकुशलता में वृद्धि करेगा। इस दौरान जटिल से जटिल कार्य भी आसानी से पूरे हो सकते हैं। इस दौरान कुंभ राशि के जातक के परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न होगा। अगर इस राशि के जातकों ने पैसे निवेश किए हैं, तो इसमें फायदा मिल सकता है। वहीं कारोबारी विदेश से जुड़े कारोबार में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। इस दौरान की गई यात्राएं भी सफल होंगी। वहीं नए साल पर दोस्तों और पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। बुध के गोचर से विद्यार्थी वर्ग के लोगों को भी लाभ मिलेगा और कुंभ राशि के जातकों की सुख-सुविधा में वृद्धि होगी।