By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2022
नयी दिल्ली, टाटा मोटर्स के पूरे यात्री वाहन कारोबार को अलग इकाई टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड में हस्तांतरण शनिवार एक जनवरी से प्रभावी हो गया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स पैसेंजर लि. में 10 रुपये के 941.7 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन की योजना के तहत उसके निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में यात्री वाहन उपक्रम की खरीद के लिए देय 9,417 करोड़ रुपये के निपटान को मंजूरी दी गई।
टाटा मोटर्स ने कहा कि यह योजना एक जनवरी, 2022 से प्रभावी है और योजना के अनुसार नियत तिथि ‘प्रभावी तिथि’ है। कंपनी ने कहा, उसका पूरा यात्री वाहन कारोबार एक जनवरी, 2022 से टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड को योजना के तहत स्थानांतरित कर दिया गया है।’’ कंपनी को पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से अपने यात्री वाहन कारोबार को अलग इकाई में विभाजित करने की अनुमति मिली थी।