‘टाइगर-3’ के लिए प्रशिक्षण अपनी सहनशक्ति को परखने वाला अनुभव : कैटरीना कैफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2023

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ‘टाइगर-3’ फिल्म की शूटिंग के लिए कड़े प्रशिक्षण से गुजरी हैं और उनका कहना है कि यह उनकी सीमा से परे जाने, अपनी सहनशक्ति को परखने और ‘खुद के भीतर की ताकत को जानने’ वाला अनुभव था। कैटरीना इस फिल्म में भी आईएसआई की पूर्व एजेंट जोया का किरदार निभा रही हैं जबकि उनके साथ सुपरस्टार सलमान खान रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan को Salman Khan ने लगाया गले? Diwali Party से वायरल हुए वीडियो में की क्या है हकीकत?

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए जब टाइगर का नाम आता है तो यह अपनी सीमा से परे जाने, सहनशक्ति का परीक्षण करने और खुद के भीतर की ताकत को तलाशने का अनुभव है।’’ कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के लिए प्रशिक्षण के कई वीडियो साझा करते हुए पोस्ट किया,‘‘किसी ने मुझसे कहा, ‘दर्द भी एक अन्य तरह का एहसास है... इससेमत डरो, पीड़ा से मत भागो। कई दिनों तक मुझे थकान रही और मैंने महसूस किया कि यह समय अलग है। मेरा शरीर जख्मी हो गया था लेकिन मैं खुद से कहती थी कि इसे चुनौती की तरह लो और देखो कि आज तुम कितना सामना कर सकती हो।’’ ‘टाइगर-3’ दिवाली को यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra govt का बड़ा फैसला, छात्रों, श्रमिकों के लिए किफायती किराये के आवास का किया ऐलान

रिपब्लिकन माइक जॉनसन को फिर चुना गया अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर, ट्रंप ने दी बधाई

Delhi Crime: दिल्ली के शकरपुर में 7वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, 14 साल के बच्चे की मौत

पानी का बिल भरने की जरूरत नहीं, सरकार बनते ही करूंगा माफ, चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान