मोबाइल की दरें घटाने की सीमा पर दूरसंचार विभाग ने नहीं मांगी कोई राय: ट्राई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019

नयी दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन सेवाओं शुल्क की न्यूनतम दर की सीमा रखे जाने पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से कोई राय नहीं मांगी है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकरी दी। शर्मा ने यह पूछे जाने पर कि क्या दूरसंचार विभाग ने शुल्क की न्यूनतम दर की सीमा या मोबाइल सेवाओं का न्यूनतम शुल्क तय करने के लिए संपर्क किया है, कहा, ‘‘हमें इस तरह का कुछ नहीं मिला है।’’ 

इसे भी पढ़ें: मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियम अभी नहीं होंगे लागू, ट्राई ने फैसला टाला

सरकार ने पिछले महीने दूरसंचार क्षेत्र को राहत पैकेज के लिए सचिवों की समिति (सीओसी) गठित की थी। उस समय आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि समानान्तर रूप से ट्राई वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए न्यूनतम शुल्क की समीक्षा करेगा और क्षेत्र की दीर्घावधि की व्यवहार्यता और वित्तीय सेहत सुनिश्चित करेगा। उच्चतम न्यायालय के सांविधिक बकाया पर हालिया आदेश के बाद देश की दो प्रमुख दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सामूहिक रूप से 74,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम नुकसान हुआ है। 

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर