दो दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2024

जम्मू। भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई जगह हुए भूस्खलन से दो दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शनिवार तड़के फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, यातायात विभाग ने यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने और सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी क्योंकि रामबन जिले में शेरबीबी के पास मुख्य सड़क का एक हिस्सा एकल-लेन है और कई स्थानों पर फिसलन भी है। 


कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे एकमात्र राजमार्ग पर यातायात को शेरबीबी के पास किश्तवाड़ पाथेरी में भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह निलंबित कर दिया गया था। इसके कारण दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए थे। बर्फबारी के कारण रामबन और बनिहाल के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क फिसलन भरी हो गई, जबकि बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों से मगरकोट, पंथियाल, मेहर, कैफेटेरिया मोड़ और दलवास में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। 


अधिकारियों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद, संबंधित सड़क एजेंसियों ने मलबा हटा दिया और फंसे हुए वाहनों को शुक्रवार दोपहर बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दे दी, जिससे आज सुबह दोनों ओर से सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया। इस बीच, मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार शाम तक हल्की बूंदाबांदी का अनुमान व्यक्त किया है और यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले आधिकारिक परामर्श का पालन करने की सलाह दी है।

प्रमुख खबरें

Delhi Assembly Elections: पूरी दिल्ली में रेवड़ी पर चर्चा करेगी AAP, चुनावी कैंपेन को केजरीवाल करेंगे लॉन्च

हर तरह से अपने देश की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध, दम है तो रोक लो...अरेस्ट वारंट जारी होने पर भी बेपरवाह नजर आए नेतन्याहू

मणिपुर पर सियासत तेज, खड़गे के आरोप पर जेपी नड्डा का पलटवार, बोले- अपने गलत फैसलों को भूल रही कांग्रेस

मणिपुर में ताजा हिंसा पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, खरगे के आरोप पर जेपी नड्डा का पलटवार