मुंबई में टेम्पो का स्कूटर से पीछा कर रहे यातायात कर्मी की समुद्र में गिरने से मौत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

मुंबई में टेम्पो का स्कूटर से पीछा कर रहे यातायात कर्मी की समुद्र में गिरने से मौत

दक्षिण मुंबई के कोस्टल रोड पर कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक टेम्पो का स्कूटर से पीछा करते समय 38 वर्षीय एक यातायात कर्मी की समुद्र में गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को टाटा गार्डन से वर्ली की ओर जा रहा टेम्पो कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर कोस्टल रोड पर आ गया जहां भारी वाहन प्रतिबंधित हैं।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद यातायात कर्मी रफीक वजीर शेख ने अपने स्कूटर से टेम्पो का पीछा किया लेकिन कोस्टल रोड के एक मोड़ पर शेख ने अपने दोपहिया वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और रेत के कारण उसका वाहन फिसल गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद स्कूटर सड़क पर सीमेंट की रेलिंग से टकरा गया और शेख समुद्र में गिर गया। उन्होंने बताया कि एक सतर्क मोटर वाहन चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी जिसके बाद सुरक्षा और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तथा शेख को पानी से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि शेख को सरकारी नायर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोस्टल रोड मुंबई की तटरेखा के साथ मरीन ड्राइव से वर्ली तक फैली हुई है।

प्रमुख खबरें

दूल्हे की बारात जैसी है सांसदों को विदेश भेजने की कवायद, Sanjay Raut ने सरकार की कूटनीतिक पहल पर उठाए सवाल

दूल्हे की बारात जैसी है सांसदों को विदेश भेजने की कवायद, Sanjay Raut ने सरकार की कूटनीतिक पहल पर उठाए सवाल

भारतीय सेना ने Operation Sindoor के बाद का नया वीडियो साझा किया

Bihar Politics: आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर से मिलाया हाथ, बिहार की राजनीति में होगा बड़ा उलटफेर?

Ashoka University के एसोसिएट प्रोफेसर Ali Mahmoodabad ने ऑपरेशन सिंदूर पर की थी टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार