सर्राफा व्यवसायी की हत्या करके जेवरात और नकदी भरा बैग लूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने के बाद जेवरात और नकदी भरा बैग लूट लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भोगांव कस्बे के सिंधी मोहल्ले के निवासी सर्राफा व्यवसायी राजेश वर्मा गुरुवार की देर रात पीपल मण्डी छोटा बाजार में स्थित अपनी जेवरात की दुकान बंद करके लौट रहे थे। वह अपने घर के नजदीक ही पहुंचे थे, तभी अचानक स्ट्रीट लाइट बंद हो गयी और मोटरसाइकिल सवार तीन लुटरों ने राजेश को रोककर उनसे नकदी और जेवरात भरा बैग लूटने की कोशिश की।

 

उन्होंने बताया कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने राजेश को गोली मार दी। गोली लगने से राजेश सड़क पर गिर पड़े। उसके बाद बदमाश राजेश से बैग छीनकर हवा में गोलियां चलाते हुए भाग निकले। बताया जा रहा है कि लूटे गये बैग में 20 लाख रपये की नकदी तथा जेवरात थे। राजेश को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। इस वारदात से नाराज आभूषण व्यवसायियों ने बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचकर हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग की।

 

पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज सर्राफा कारोबारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी