XUV 700 कुछ नहीं है Toyota Corolla Cross के सामने, दमदार इंजन के साथ आ रही है यह SUV कार

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 03, 2024

भारतीय बाजार में प्रतिदिन कोई न कोई कार लॉन्च होती ही रहती है। वहीं मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा बाजार में अपनी नई Compact-suv कार को लॉन्च करने को तैयार है। मीडिया खबरों के मुताबिक टोयोटा भारतीय बाजार में नई कोरोला क्रॉस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने देश में नई  Toyota Corolla Cross कार पेश की है।

Toyota Corolla Cross गाड़ी का लुक

इस कार के लग्जरी लुक की बात करें तो कंपनी ने टोयोटा को देखते ही बड़ा बदलाव किया है। इसमें आपको ब्लैक मेश पैटर्न और Black surround के साथ एक बड़ी ग्रिल, डीआरएल के साथ स्वेप्ट-बैक फुल-एलईडी हेडलैंप, कार के सामने फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18 इंच डायमंड कट- alloy wheels और rear hatch, split rear, wrap around tail lights, reflectors के साथ एक ब्लैक बम्पर और एक स्किड प्लेट के साथ बहुत ही अधिक स्टाइलिश और लग्जरी लुक के साथ आ रही है।

 Toyota Corolla Cross के धांसू फीचर्स

वहीं इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको बहुत ही शानदार क्वालिटी फीचर, floating touchscreen infotainment system, apple carplay, instrument पैनल के लिए 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross का दमदार इंजन और इसकी कीमत

गाड़ी के इंजन की बात करें तो आपको 38 bhp की पावर और 177 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलेगा। इस कार इंजन को टोयोटा कोरोला क्रॉस में सुपर सीवीटी-आई ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जायेगा। इसमें   हाइब्रिड मॉडल को रेगुलर सीवीटी गियरबॉक्स के लिए सपोर्ट भी दिया जायेगा।  इसके साथ ही आपको 1.8-लीटर का डीजल इंजन भी उपलब्ध दिया जाएगा। वहीं इस एसयूवी कार में आपको 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इस कार की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में करीब 35 लाख के आस-पास बताई जा रही हैं। 

प्रमुख खबरें

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें

वैष्णव सम्प्रदाय के एक प्रसिद्ध एवं प्रतिभाशाली आचार्य अर्थात् जगद्गुरु वल्लभाचार्य महाप्रभुजी - मगनभाई पटेल