By नीरज कुमार दुबे | Mar 18, 2023
यदि आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि यदि आप दूधपथरी घूमने नहीं गये तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जायेगी। श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर लोकप्रिय पर्यटन स्थल दूधपथरी को दूर समझ कर अक्सर पर्यटक नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आप एक बार यहां आकर देखिये आपको लगेगा कि आपने यहां आने के लिए जो समय निकाला वह एकदम जायज था। यहां आपको खूबसूरत नजारे तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही आपको यहां कश्मीर की स्पेशल नून चाय, मक्के की रोटियां और सरसों के साग का स्वाद भी चखने को मिलेगा।
मध्य कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दूधपथरी में कश्मीरी महिलाएं पर्यटकों को जब गर्म-गर्म मक्के की रोटी और चाय परोसती हैं तो गुलाबी ठंड के बीच इसका सेवन आनंद से भर देता है। प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत करते हुए महिला चाय विक्रेता ने बताया कि वे यहां पर्यटकों को तरह-तरह की चीजें देते हैं और कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करते। वहीं पर्यटकों ने भी प्रभासाक्षी से बातचीत में कहा कि सभी को यहां आना चाहिए और कश्मीर के मौसम और यहां के मेहमाननवाजी का आनंद लेना चाहिए।