बड़ों को प्रणाम करने से आयु और बल में होती बढ़ोतरी: डॉ. बी.डी. कल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2022

जयपुर|  राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रविवार को कहा कि बड़ों को प्रणाम करने से आयु और बल में स्वत: बढ़ोतरी होती है।

संस्कृत अकादमी में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय संस्कार-संस्कृति शिविर के समापन समारोह को संबोंधित करते हुए कल्ला ने कहा कि जो अपने से बड़ों को प्रणाम करता है, उसकी आयु और बल में स्वतः बढ़ोतरी होती है।

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने जीवन में आचार्य देवो भव, पितृ देवो भव और मातृ देवो भव का भाव जगा लें, तो हमारे जीवन की अनेक कठिनाईयां स्वतः ही समाप्त हो सकती हैं।

मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि मोबाइल के अनावश्यक इस्तेमाल से बच्चे कई तरह के विकारों और बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को 12वीं कक्षा तक मोबाइल नहीं देने की सलाह दी। इसके बाद बच्चा स्वतः ही परिपक्व हो जाएगा और मोबाइल का सही इस्तेमाल करने का अभ्यस्त हो जाएगा।

इस अवसर पर जानेमाने पत्रकार और लेखक यशवन्त व्यास ने कहा कि इंटरनेट का सही इस्तेमाल सीखें, क्योंकि इंटरनेट ऐसी चीज है जिसके जरिए जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लिखना चाहिए जो असरकारक और सत्य हो।

ऐसा लिखें जिसमें संशोधन की गुंजाइश नहीं हो। जन सम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक गोविन्द पारीक ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित अनेक युवाओं के योगदान को रेखांकित किया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी