भारी बारिश के बाद इंडोनेशिया में आया भूस्खलन, दो व्यक्तियों की मौत; 16 लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2021

नगनजुक (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन होने से कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आपात सेवा कर्मियों के पास उपकरणों की कमी है और वे अपने हाथों तथा कृषि में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों से मिट्टी हटा रहे थे ताकि उसमें दबे हुए लोगों को निकाला जा सके।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के कई राज्यों में बिछी बर्फ की चादर, ठप पड़ी उड़ानें और यातायात

राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता रदित्या जाती ने बताया कि पूर्वी जावा के नगनजुक जिले के सेलोपुरो गांव में लापता लोगों की तलाश में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवकों समेत सैकड़ों बचावकर्मी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम आसपास की पहाड़ियों से कीचड़ कम से कम आठ घरों पर गिरा जिस वजह से 21 लोग इसमें दब गए। इस घटना में 14 लोग जख्मी हुए हैं। जाती ने बताया कि बचावकर्मियों ने मिट्टी में से दो शवों और तीन घायलों को निकाला है। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी 16 अन्य की तलाश में जुटे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी