दस हजार के बजट में यह 2 स्मार्टफोन हैं आपके लिए बेस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार के अंदर है तो आप Realme और Redmi के फोन चुन सकते हैं। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार ये 2 स्मार्टफोन इस रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन हैं। इनको इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स का मानना है कि दोनों ही डिवाइस की बैटरी काफी लाजवाब है। रिसर्च में सामने आई जानकारी के अनुसार Realme Narzo 10A गेमिंग के लिए शानदार है। Realme Narzo 10A और Redmi 8 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत में आता है। Realme Narzo 10A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, रेडमी 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme Narzo 10A में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। वहीं, रेडमी 8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं। आइये जानते हैं इन दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

 

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A21s हुआ लॉन्च, इसमें है क्वाड कैमरा सेटअप

Realme Narzo 10A के स्पेसिफिकेशन

- रियलमी नार्ज़ो 10ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

- रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। 

- फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन का कैमरा एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स से लैस है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।

- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी एप्पल के सबसे सस्ते फोन iPhone SE (2020) की सेल, जानिए ऑफर्स

Realme Narzo 10A की कीमत

रियलमी नार्ज़ो 10ए की कीमत 8,499 है। इस फोन की सेल जल्द ही शुरू होने वाली है।


Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।

- इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

- रेडमी 8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- Redmi 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज दी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। 

- फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

- फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

 

इसे भी पढ़ें: 108 MP कैमरे वाला Mi 10 हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Redmi 8 की कीमत

रेडमी 8 की कीमत 9,499 रुपये है और आप इसे MI की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत