अगर आप लेना चाहते हैं 10 लाख से कम कीमत वाली कारें तो इन पर दें ध्यान

By मिथिलेश कुमार सिंह | Jan 14, 2021

2020 बीत चुका है और 2021 के पहले महीने में हम प्रवेश कर चुके हैं। नए वर्ष को लेकर कई आशाएं, कई तमन्नाएं हमारे भीतर उत्पन्न होती हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो इस नए साल में कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख से कम का है, तो हम आपको पांच ऐसी कारों के बारे में बताएंगे, जो आने वाले दिनों में लांच होने वाली हैं। निश्चित रूप से आप इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं और गाड़ी खरीदने का, वह भी लेटेस्ट मॉडल की गाड़ी खरीदने का, अपना सपना साकार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp ला रहा यह नए 3 फीचर्स, बदल जाएगा आपका चैटिंग एक्सपीरियंस

आइए देखते हैं...


टाटा अल्ट्रोज एक्सजेड ऑप्शनल टर्बो

टाटा की यह एक पॉपुलर गाड़ी रही है, जिसका इंजन 1199 सीसी का है। इसमें 108 बीएचपी की पावर जेनरेट होती है। माइलेज की बात करें तो 19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज, इस कार से आपको मिलेगी और साथ ही 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ 345 लीटर का बूट स्पेस आपको पर्याप्त प्रतीत होगा। इस हैचबैक कार में आपको ड्राइवर एयर बैग के साथ-साथ पैसेंजर एयर बैग भी मिलेगा, तो एबीएस सिस्टम से लैस इस कार की कीमत की बात करें तो यह 8:45 लाख में आपको मिल जाएगी। जनवरी में ही इस कार के लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे बता दें कि टाटा अल्टरोज एक्सएम प्लस डीजल, मॉडल जो करीब 7:45 लाख की है, उसे फरवरी में संभवतः लांच किया जाएगा।


रेना काईगर

रेना की कारों ने निश्चित रूप से भारतीय ग्राहकों में अपनी एक खास पहचान बनाई है। तकरीबन साढे 5 लाख की इस हैचबैक कार के जनवरी में लांच होने की संभावना जताई जा रही है। रेना का मस्क्यूलर लुक, लोग इसके डस्टर मॉडल में देख चुके हैं और इसकी अपनी खास फैन फॉलोइंग है। पेट्रोल में आने वाली यह गाड़ी 999 सीसी के इंजन से लैस है, साथ ही इसमें दूसरी खूबियों की वजह से भी यूजर से निश्चित तौर पर इसे पसंद करेंगे। कीमत पर नज़र रखें, जो आपको काफी किफायती प्रतीत होगी।


मारुति स्विफ्ट 2021 मॉडल 

सबसे पहले आपको इस नए मॉडल की कीमत बताएं तो सवा 5 लाख में आपको मारुति स्विफ्ट कार का 2021 मॉडल मिल सकता है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस गाड़ी में 1198 सीसी का इंजन लगा है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको मिलता है। इस हैचबैक कार के बारे में अधिकांश लोग परिचित ही होंगे, लेकिन आपको बता दें कि फरवरी में लांच होने वाली यह कार अपनी खूबियों और अपने लुक से आपका दिल निश्चित रूप से जीत लेगी। ख़ास बात यह है कि गाँव हो या शहर हो, दोनों जगहों पर इसके पसंदीदा आपको मिल ही जायेंगे, जो अपने आप ही इसकी लोकप्रियता की कहानी कहता है।


महिंद्रा ई केयूवी 100

महिंद्रा की यह गाड़ी, इसकी दूसरी गाड़ियों की तरफ बहुत लोकप्रिय नहीं हुई, लेकिन इसकी अपनी खास पहचान ज़रूर है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में महिंद्रा पहले से ही कुछ प्रयोग कर रही है और फरवरी के मध्य में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच होगी। इसकी कीमत साढे 8 लाख तक हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 120 एनएम का अधिकतम टार्क उत्पन्न होगा तो 54 पीएस अधिकतम पावर होगी। पावर स्टेयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर विंडो के साथ ड्राइवर एयरबैग इसमें आपको दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: रीयलमी वॉच एस की पहली सेल शुरू, जानिये कीमत व फीचर्स

अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल में खास स्थान रखने वाली टेस्ला के मालिक एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे हैं। जाहिर तौर पर टेस्ला के शेयर्स की बढ़ी कीमतें इसमें खास योगदान रखती हैं और इसी वजह से दुनिया भर की तमाम कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ तेजी से आकर्षित हो रही हैं।


टोयोटा यारिस 2021

यह गाड़ी भी फरवरी में लांच हो सकती है। टोयोटा के इंजन के बारे में कुछ भी कहना बड़ी बात होगी। टोयोटा यारिस की ख़ास तौर पर बात करें, तो तकरीबन 9 लाख में यह गाड़ी शोरूम में आपको मिल जाएगी। पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1498 सीसी का इंजन आपको भरपूर पावर देगा। सेडान सेगमेंट में आने वाली यह गाड़ी आपको कई खूबियों से लैस मिलेगी और यह आपको एक अलग तरह का फील देगी, इस बात में दो राय नहीं है।


अगर आप सच में नई गाड़ी लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ एक दिन इंतजार करने में संकोच नहीं होना चाहिए, क्योंकि गाड़ी नए मॉडल की ही बेहतरीन फील देती है, और यह आप तब समझेंगे, जब खुद एक नई गाड़ी ड्राइव करेंगे।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

Indian Constitution Preamble से Secular और Socialist शब्द हटाने की माँग पर 25 नवंबर को फैसला सुनायेगा Supreme Court

November Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन मंदिर से लेकर आएं ये चीज, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, घर में आएगी सुख-शांति

उत्तर प्रदेश: दो भाइयों की हत्या के मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

कांग्रेस हमारी सरकार का हिस्सा नहीं, उमर अब्दुल्ला बोले, कुछ चीजें हम पूरा नहीं कर सकते क्योंकि...