By अनुराग गुप्ता | Jul 26, 2022
नयी दिल्ली। कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में 6 घंटे की पूछताछ की। हालांकि ईडी के सवाल अभी समाप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में जांच एजेंसी ने बुधवार को एक बार फिर से सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्षा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर पार्टी नेताओं ने देशभर में सत्याग्रह किया, जो बुधवार को भी जारी रहेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कल भी हम देश भर में अपना 'सत्याग्रह' जारी रखेंगे और लोगों के मुद्दों को उठाएंगे। दिल्ली में, हम अपने केंद्रीय कार्यालय में विरोध करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के चलते हिरासत में ले लिया था। हालांकि ईडी की सोनिया गांधी के साथ पूछताछ खत्म होने के बाद राहुल गांधी समेत नेताओं को छोड़ दिया गया।
सोनिया से अब तक हुई 9 घंटे की पूछताछ
सोनिया गांधी से ईडी ने दो दौर की पूछताछ की, जो तकरीबन 9 घंटे तक चली। जांच एजेंसी ने 21 जुलाई को 3 घंटे की पूछताछ की थी और फिर 26 जुलाई को 6 घंटे तक सवाल-जवाब किए। इस दौरान ईडी ने दो राउंड में पूछताछ की। पहले राउंड के बाद सोनिया गांधी को लंच ब्रेक दिया गया और फिर उसके बाद दूसरे राउंड की पूछताछ हुई। हालांकि ईडी के सवाल अभी समाप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में बुधवार को अगले दौर की पूछताछ होगी।