By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 01, 2025
बाजार चाहे कितनी भी ताजी सब्जियां लेकर आ जाओ, लेकिन फ्रिज में रखने सडने लगती है। मिर्च और टमाटर हर सब्जी में डाली जाती है। लेकिन जब फ्रिज में हरी-मिर्च रखते हैं, तो जल्द ही खराब हो जाती है। हफ्तेभर में सब्जियां खराब होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस पॉलीथिन को ट्रिक को अपना सकते है।
पॉलीथिन में ऐसे में स्टोर कैसे करें टमाटर और हरी मिर्च
सब्जियों को जल्द खराब होने से बचाने बचाना चाहते हैं, तो आप अपने टमाटर को हरी-मिर्च को हफ्ते भर तक ताजा रख सकती हैं। इस पॉलीथिन ट्रिक को आप जरुर अपना लें। इसके साथ ही आप पॉलीथिन के अंदर टिशू भी रख सकते हैं। इसके अंदर जमा नहीं भी टिशू पेपर सोख लेगा। मिर्ची को लंबे को समय तक खराब होने से बचाने के लिए आप उसकी डंठल को तोड़कर स्टोर करके रख सकते हैं।