एससीओ देशों में खाद्य आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखने के लिए करीबी सहयोग होः Tomar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2023

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि खाद्य के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा हालात में खाद्य आपूर्ति श्रृंखला का सामान्य कामकाज बनाए रखने के लिए एससीओ के सदस्य देशों के बीच नजदीकी सहयोग होना चहिये। तोमर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों की आठवीं बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति शृंखला में करीबी सहयोग पर बल दिया।

एक सरकारी बयान के अनुसार इस बैठक में भारत के साथ रूस, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन और पाकिस्तान ने भी भाग लिया। भारत की अध्यक्षता में एससीओ सदस्य देशों ने स्मार्ट कृषि परियोजना को अपनाने का फैसला किया है। तोमर ने खाद्यान्न उत्पादन में भारत के आत्मनिर्भर होने की बात रेखांकित करते हुए कहा कि देश अपनी सर्वोत्तम कृषि प्रथाओं को साझा करना जारी रखेगा और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रूप से और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से क्षमता निर्माण करेगा, ताकि वे भी आत्मनिर्भर और खाद्य सुरक्षित देश बन सकें।

प्रमुख खबरें

Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ... छठ के मौके पर बोले CM Yogi

जैक स्मिथ की बर्खास्तगी, कैपिटल हिल हिंसा के प्रतिवादियों की रिहाई, क्या होगा ट्रंप के पहले दिन का एजेंडा?

CM Siddaramaiah ने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना