By निधि अविनाश | Aug 27, 2021
जापान के तोक्यो में हो रहे पैरालंपिक के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियो का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन भारतीय खिलाड़ी टेक चंद शॉट पुट में बेहतरीन प्रदर्शन करने से चूक गए। एथलेटिक्स में पुरुषों की शॉट पुट में भारत की तरफ से खेल रहे टेक चंद ने 9.04 मीटर की स्पीड में शॉट पुट फेंका, लेकिन वह पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
पावरलिफ्टिंग
वहीं बात करें पुरुषों के 65 किलोग्राम पावरलिफ्टिंग में भारत की तरफ से खेल रहे जयदीप देसवाल 160 किग्रा, 160 किग्रा और 167 किग्रा के अपने तीन प्रयासों में एक भी लिफ्ट दर्ज नहीं कर पाए। चीन की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी लेई लियू ने 198 किग्रा की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता और पावरलिफ्टिंग में लगातार चौथा पैरालंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया है।