टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय घुड़सवार हैं फवाद मिर्जा, विरासत में मिली है घुड़सवारी, जानें इनके बारे में सबकुछ

By अनुराग गुप्ता | Jul 29, 2021

नयी दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से घुड़सवारी के खेल में अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाने वाले फवाद मिर्जा एकमात्र खिलाड़ी हैं। फवाद मिर्जा शुक्रवार की दोपहर टोक्यो में अपना जलवा दिखाएंगे। हालांकि ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले फवाद मिर्जा तीसरे भारतीय घुड़सवार बन गए हैं। इससे पहले 1996 में अटलांटा ओलंपिक में इंद्रजीत लांबा और साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में इम्तियाज अनीस ने हिस्सा लिया था। 

इसे भी पढ़ें: पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची तो आंसुओं के साथ समाप्त हुआ मैरीकॉम का सफर 

कौन हैं फवाद मिर्जा ?

फवाद मिर्जा का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ है। उन्हें घुड़सवारी विरासत में मिली है। दरअसल, उनके पिता डॉ हसनिन मिर्जा घोड़ों को इलाज किया करते थे। इसी दौरान फवाद मिर्जा घोड़ों के करीब हो गए। इतना ही नहीं उनके पिता भी अपने बेटों के भीतर घोड़ों के प्रति स्नेह पैदा करने की कोशिश किया करते थे।

आपको बता दें कि फवाद मिर्जा के दादा जी 61वीं घुड़सवार सेना में अधिकारी थे। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक फवाद मिर्जा के पिता अपने परिवार की छठी पीढ़ी के घुड़सवार थे। जिसका मतलब साफ है कि फवाद मिर्जा के आस-पास हमेशा घोड़े हुआ करते थे और 5 साल की उम्र में ही फवाद में घुड़सवारी करना शुरू कर दिया था।

इंग्लैंड से मनोविज्ञान और व्यवसाय में डिग्री हासिल करने वाले फवाद मिर्जा को बचपन में स्कूल के बाद घुड़सवारी करने का शौक था। ऐसे ही धीरे-धीरे घुड़सवारी के प्रति उनका जुनून बढ़ता चला गया और अंतत: फवाद मिर्जा ने इसे अपने कॅरियर के तौर पर चुन लिया। 

इसे भी पढ़ें: हॉकी में टीम इंडिया की जीत, स्पेन को 3-0 से हराया 

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले फवाद मिर्जा ने अपना घोड़ा बदलने का निर्णय लिया था। अब वह सेगनुएर मेडिकोट के साथ उतरने वाले हैं। जज समिति ने उनके घोड़े सेगनुएर मेडिकोट के स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दे दिया है। दरअसल, खेलों से पहले घोड़ों का परीक्षण होता है जिसमें जांचा जाता है कि घोड़ा स्वस्थ है या नहीं ? हालांकि, 30 जुलाई से दो अगस्त के बीच होने वाली आगामी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए सेगनुएर मेडिकोट पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि फवाद मिर्जा ने इसी घोड़े के साथ साल 2018 के एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते थे। उन्होंने पहले बताया था कि वह टोक्यो ओलंपिक में दजारा 4 के साथ उतरेंगे लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए सेगनुएर मेडिकोट को अपना साथी चुना।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?