By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020
तोक्यो। तोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अपने वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया लेकिन दोहराया कि खेलों को कोई खतरा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक के दौरान जापान यात्रा पर विचार कर रहे हैं ट्रंप
तोक्यो 2020 आयोजकों ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के अपने प्रयासों के तहत हम कल का प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।’’
इसमें कहा गया कि वालिंटियर्स को व्यक्तिगत तौर पर नयी तारीखों के बारे में बताया जायेगा। इसमें यह भी कहा गया कि 24 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: पेस अभी एक साल और खेल सकते है: भूपति
आयोजकों ने कहा कि हम देखेंगे कि तुरंत क्या बचाव किये जा सकते हैं। लेकिन इसकी गारंटी है कि तोक्यो ओलंपिक समय पर होंगे।’’