By अनुराग गुप्ता | Aug 04, 2021
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत अर्जेटीना से हुई। जिसमें शुरुआती पलों में भारतीय महिलाओं का दबदबा रहा लेकिन बाद में अर्जेंटीना हाबी रही।
भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरकीत कौर ने दागा है। बता दें कि शुरुआती मुकाबलों में लगातार मिली तीन हार के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेटीना की तरफ से दोनों गोल उनकी कप्तान मारिया नोएल ने किया है। अर्जेंटीना दूसरे हॉफ से अक्रामक नजर आई जिसका जवाब दे पाने में भारत कामयाब नहीं हो पाई। अब महिला टीम कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगी। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पुरुष टीम को भी निराशा हाथ लगी थी।