खिचड़ी में हंसा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को नहीं है धारावाहिकों में दिलचस्पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

नयी दिल्ली। खिचड़ी में हंसा पारेख और एक महल हो सपनो का में नीलू नानावती की भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाली अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक का मानना है कि आज के टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वे ‘‘पिछड़ी सोच वाले’’ और ‘‘बहुत लंबे’’ होते हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि आजकल जो धारावाहिक बनाए जाते हैं वे एक जैसे और बहुत पिछड़ी सोच वाले होते हैं। हम 60, 70 के दशक में बनाई जाने वाली फिल्मों जैसे धारावाहिकों की तरह बात कर रहे हैं और आज टीवी पर ऐसी ही कहानियां दिखाई जा रही हैं। केवल घिसी पिटी और भड़कीली। इनमें मेरी रूचि नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अभी और काम करना चाहते हैं पंकज कपूर, बोले- मैंने पर्याप्त अभिनय नहीं किया

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे इस बात से भी दिक्कत है कि धारावाहिक इतने लंबे होते हैं कि वे चले जा रहे हैं और चले जा रहे हैं। उन्हें अनावश्यक रूप से खींचा जाता हैं। मैंने जितना भी काम किया है, वह वैसा है कि मैं देखना चाहूंगी। अगर मैं खुद नहीं देख सकती तो मैं कैसे उम्मीद कर सकती हूं कि लोग देखें।’’ एक हजार एपिसोड तक चलने वाले ‘‘एक महल हो सपनों का’’ धारावाहिक में काम करने के बारे में पाठक ने कहा कि उस धारावाहिक की अपनी कहानी थी जिसमें उसके किरदारों पर समय लगाया गया ना कि आज की तरह कहानी के नाम पर धारावाहिक की किसी भी चीज को खींचा गया।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने Bollywood में पूरे किए 31 साल, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर!

वेब सीरीज के नये माध्यम के बारे में पूछे जाने पर 58 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि यह दिलचस्प फॉर्मेट है हालांकि प्रोडक्शंस में दोहराव है। उन्होंने कहा कि हर कोई एक तरह के कार्यक्रम बना रहा है जैसे कि अंडरवर्ल्ड और ऐसी ही चीजें। मैं उम्मीद करती हूं कि कोई इस प्रवृत्ति को तोड़े वरना हम फिर से एक ही चक्की में पिस जाएंगे। समानांतर सिनेमा अभियान के दौरान ‘‘बाजार’’, ‘‘मिर्च मसाला’’ और ‘‘कलयुग’’ जैसी फिल्मों के लिए पहचान बनाने वाली पाठक का मानना है कि दर्शक को कंटेट लुभाता है ना कि फिल्म से जुड़े बड़े नाम। थिएटर, टीवी और बॉलीवुड की अनुभवी अभिनेत्री एल्केमिस्ट लाइव द्वारा आयोजित दिल्ली थिएटर उत्सव के तीसरे संस्करण में काम करने जा रही हैं। अभिनेता और अपने पति पंकज कपूर के साथ पाठक 30 अगस्त को नयी दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ‘‘ड्रीम्ज सहर’’ नाटक में अभिनय करेंगी।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ