Sports Highlights: दुबई में शुरू हुआ IPL 2021 का दूसरा चरण

By टीम प्रभासाक्षी | Sep 20, 2021

दुबई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही विराट कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी कप्तानी छोड़ने के पीछे कई कारण बताये जा रहें है, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोहली का एटीट्यूड कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा था। जिसकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान कोहली की शिकायत बीसीसीआई के अधिकारियों से की थी।

 

केकेआर अब खतरनाक टीम है, टीम के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं: इयोन मोर्गन

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने रविवार को कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र के दूसरे चरण में खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे क्योंकि उनके पास गंवाने के लिये कुछ नहीं है। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का पहला चरण काफी खराब रहा जिसमें टीम ने सात में से पांच मैच गंवा दिये और टीम तालिका में सातवें स्थान पर है। कप्तान को लगता है कि अब टीम का भाग्य उसके ही हाथ में है।


खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा था कोहली का रवैया इसलिए उनके खिलाफ खोला मोर्चा!

 

जब से ही विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ने के बात कही है, तब से उन्हें लेकर लगातार चर्चा जारी है। हालांकि, कोहली की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन टी-20 विश्वकप से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान कई अलग-अलग संकेत दे रहा है। सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक कई सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान कोहली की शिकायत बीसीसीआई के अधिकारियों से की थी। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि कोहली की एटीट्यूड कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रही थी।


कैप्टन कूल ने फिर किया साबित, 'धोनी रिव्यू सिस्टम' से बचना मुश्किल है

 

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत दुबई में हो गई है। दूसरे चरण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस 136 रन ही बना सकी। ऐसे में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। भले ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से कोई खास कमाल इस मैच में नहीं किया हो लेकिन एक बार उन्होंने फिर साबित कर दिया कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी कि डीआरएस में उनका कोई जवाब नहीं है। विकेट के पीछे से उन्होंने ऐसा कमाल किया कि एक बार फिर बल्लेबाज चित हो गया।


घरेलू क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, बीसीसीआई ने मैच फीस बढ़ाने का किया ऐलान

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से घरेलू क्रिकेटरों को एक जबरदस्त खुशखबरी दी गई है। दरअसल, बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों के मैच फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घरेलू क्रिकेट के लिए मैच फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार 40 से ज्यादा मैच खेल चुके सीनियर खिलाड़ियों को प्रति मैच 60000 हजार दिए जाएंगे। अंडर-23 के खिलाड़ियों को 25000 हजार जबकि अंडर-19 के खिलाड़ियों को 20000 हजार दिए जाएंगे।


आस्ट्रेलियाई चुनौती पर मिताली ने कहा, यह वनडे विश्व कप के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी

 

भारतीय कप्तान मिताली राज और मुख्य कोच रमेश पोवार ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलना अगले साल होने वाले महिला विश्व कप के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी। जुलाई में ब्रिटिश दौरे के बाद स्वच्छंद क्रिकेट खेलने के बारे में बात करने वाले पोवार ने कहा कि अब समय आ गया है जबकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों से प्रतिस्पर्धा करने के लिये टीम लगातार 250 से अधिक स्कोर बनाये।

प्रमुख खबरें

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP