By टीम प्रभासाक्षी | Oct 05, 2021
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। इंदौर में मंगलवार को डीजल का दाम 32 पैसे बढ़कर 100.11 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, जबकि पेट्रोल 26 पैसे के इजाफे के साथ 111.18 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...
आरबीआई ने राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. के गठन के लिये लाइसेंस दिया
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. (एनएआरसीएल) के गठन के लिये लाइसेंस दे दिया। इस पहल के साथ बैड बैंक के परिचालन में आने का रास्ता साफ हो गया है। एनएआरसीएल का गठन मुंबई में कंपनी पंजीयक के पास पंजीकरण के साथ जुलाई में हुआ था।
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा; निफ्टी 17,650 के करीब
वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में गिरावट के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। शुरुआती सत्र में 59,127.04 पर लुढ़कने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 102.49 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,196.83 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 28.60 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 17,662.65 पर पहुंच गया।
वर्ल्ड बैंक के डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में चीन की रैंकिंग से जुड़ी मिली गड़बड़ी, हुए बड़े खुलासे
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल को विश्व बैंक के डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में चीन की रैंकिंग से जुड़ी गड़बड़ी की जांच करने वाली कानूनी सेवा प्रदाता कंपनी के वकीलों ने इस संबंध में जानकारी दी है। जांच में पाया गया है कि आईएमएफ की मौजूदा प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और अन्य अधिकारियों ने विश्व बैंक के कर्मचारियों पर चीन एवं दूसरे देशों की व्यापार रैंकिंग को प्रभावित करने वाले डेटा को बदलने के लिए दबाव डाला।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में मंगलवार को डीजल का दाम 32 पैसे बढ़कर 100.11 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, जबकि पेट्रोल 26 पैसे के इजाफे के साथ 111.18 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका। ‘मध्यप्रदेश फेडरेशन ऑफ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन’ के उपाध्यक्ष पारस जैन ने बताया, ‘‘यह इतिहास में पहली बार है, जब इंदौर में डीजल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा है।’’ इंदौर में पिछले कई बरसों से पेट्रोल पम्प चला रहे जैन याद करते हैं कि शहर में वर्ष 1977 के दौरान डीजल का दाम महज 1.61 रुपये प्रति लीटर था।
वृद्धावस्था पेंशन योजना: पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें
भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वर्ष 2007 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (National Social Assistance Programme- NSAP) के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme- IGNOAPS) शुरू की थी। IGNOAPS को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (National Old Age Pension Scheme - NOAPS) भी कहा जाता है। वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। आइये हम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना को विस्तार से देखते हैं।