By अनुराग गुप्ता | Dec 18, 2021
अमेठी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच में हो रही है। एक तरफ हिंदू खड़े हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं, नफरत नहीं फैलाते। दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं, जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता को छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं 2004 में राजनीति में आया, मैंने यहाँ से पहला चुनाव लड़ा था। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, मैं आपसे काम करना सीखा हूं। एक प्रकार से आपने मुझे राजनीतिक रास्ता दिखाया है।
भाजपा पर बरसे राहुल गांधी
इसी बीच राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के सामने दो सबसे बड़े सवाल हैं, एक बेरोजगारी और दूसरा महंगाई। इन सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं, न प्रधानमंत्री देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को ये नहीं बता सकते कि इस देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो सकता, रोजगार क्यों खत्म हो गया और दूसरा सवाल यह कि इतनी तेजी से महंगाई क्यों बढ़ती जा रही है ? कांग्रेस सांसद ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और किसानों के विरूद्ध काले कानूनों का एक ही लक्ष्य है- हम दो, हमारे दो। चाहे एयरपोर्ट हो या पोर्ट्स, सब साथियों को दिया जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी उनके लिए काम करते हैं, उनकी पूरी मदद करते हैं।
उन्होंने कहा कि गांधीजी ने कहा था कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है। लेकिन हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि एक सच्चाई पर चलता है, अन्याय के खिलाफ लड़ता है, उसका नाम हिंदू है। दूसरा झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा फैलाता है, नफरता फैलाता है, उसका नाम हिंदुत्ववादी है। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच में हो रही है। एक तरफ हिंदू खड़े हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं, नफरत नहीं फैलाते। दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं, जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता को छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।