By अनुराग गुप्ता | Nov 10, 2021
नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की माइनर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आपको बता दें कि दसवीं और बारहवीं की माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होगी। जबकि मुख्य परीक्षाएं 30 नवंबर से आयोजित की जानी है। इतना ही नहीं सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षा का शहर बदलने का अवसर भी दिया है।
शहर बदलने की आखिरी तारीख आज
दसवीं और बारहवीं के छात्र अगर शहर बदलना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि आज शहर बदलने की आखिरी तारीख है। इसके लिए छात्रों को ईमेल के माध्यम से स्कूलों को इसकी जानकारी देनी है। इसके बाद स्कूल अपने छात्रों द्वारा प्राप्त अनुरोधों की सूची बनाकर 12 नवंबर की आधी रात सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करेगी।
सीबीएसई ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वो जिस भी शहर से परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उसका चयन सावधानी पूर्वक करें। क्योंकि आज इसका चयन करने की आखिरी तारीख है और इसके बाद छात्र चाहकर भी परीक्षा देने वाले शहर को बदल नहीं पाएंगे।
कब होंगी परीक्षाएं
दसवीं की माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी। जबकि मुख्य परीक्षाएं 30 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर के बीच होंगी। वहीं बारहवीं की माइनर परीक्षाएं 16 नवंबर से आयोजित की जाएंगी और वहीं मुख्य परीक्षा का संचालन 1 से 22 दिसंबर तक होगा।
ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र
सीबीएसई ने 9 नवंबर दिन मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इसको डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। जिसके बाद प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।