हरियाणा चुनाव में पंजाबी समाज को साधने के लिए भाजपा ने धनेश अदलखा को बनाया Badkhal सीट से प्रत्याशी

By Anoop Prajapati | Sep 16, 2024

बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने बड़खल सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। हरियाणा राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रहे धनेश अदलखा को पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। लोगों के लिए सबसे खास बात यह है कि इस सीट पर भाजपा ने पिछली दो बार से मौजूदा शिक्षा मंत्री और विधायक सीमा त्रिखा के बजाए धनेश को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने ओल्ड फरीदाबाद सीट से प्रवेश मेहता और तिगांव सीट से आभास चंदेला को उतारकर चुनाव रोचक बना दिया है।


आंकड़ों के मुताबकि, बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबी समुदाय के मतदाता अधिक हैं। इसके पहले भी इस क्षेत्र से पंजाबी समाज की ही सीमा त्रिखा दो बार विधायक बनी हैं। ऐसे में पार्टी इस चुनाव में यहां से सीमा त्रिखा की जगह किसी पंजाबी को ही टिकट देना चाहती थी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से नजदीकी के चलते धनेश का पक्ष मजबूत रहा और उनको टिकट भी मिली। काउंसिल के चेयरमैन धनेश पर रिश्वत लेकर फार्मेसी के लाइसेंस जारी करने के आरोप लग चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी अदलखा पर बाद में जांच में इनके नाम हटा दिए गए थे।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा