आकाशवाणी का पुनरुद्धार करेंगे, 2024 में लाएंगे डिजिटल रेडियो: जावडेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2019

नयी दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने 2024 तक डिजिटल रेडियो लाकर आकाशवाणी के पुनरुद्धार की योजना बनाई है जब तक देश इस लिहाज से तकनीक युक्त हो जाएगा। जावडेकर ने कहा कि आकाशवाणी एक सशक्त माध्यम है और इसे निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में उपर रहना चाहिए।

 

उन्होंने यहां आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमारी आकाशवाणी को नया स्वरूप देने की योजना है। पांच साल के बाद हम डिजिटल रेडियो लाने वाले हैं जो 2024 में आएगा। इसमें और अधिक स्पष्टता होगी और चार गुना अधिक स्टेशन होंगे।’’ इस मौके पर प्रसार भारती के चेयरमैन ए सूर्य प्रकाश, सूचना प्रसारण सचिव रवि मित्तल, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेंपाती भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?