केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-एम्प्री में एनालिटिकल हाई रेज्योलूशन ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप लेबोरेटरी का उद्धाटन किया, उन्होंने यहां बांस यौगिक संरचना की आधारशिला भी रखी। सीएसआईआर-एम्प्री ने पर्यावरण हितैषी बांस यौगिक सामाग्री की तकनीक का विकास किया है जो कि आधुनिक आवास और कच्ची सामाग्री के रूप में उपलब्ध बांस का प्रचुर मात्रा में प्रयोग से तैयार होने वाली संरचना में उपयोगी हैं। इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने फ्लाईएश कम्पेडियम भी जारी किया। कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश के विज्ञान और तकनीकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इस मौके पर कहा कि विज्ञान और तकनीक को छोटे उद्योगों तक पहुँचाकर रोजगार और विकास को बढावा दिया जाना समय की मांग हैं।