Makeup Tips: कियारा आडवाणी की खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे करें मेकअप, मिलेगा ग्लैमरस लुक

By अनन्या मिश्रा | Jan 17, 2024

आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। अगर बीते साल 2023 की बात करें, तो इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया। हर व्यक्ति कियारा के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है। वहीं वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसके साथ ही कियारा बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं। उनके स्टाइल के साथ ही हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल है। ऐसे में अगर आप भी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।


जहां कियारा बिना मेकअप लुक के भी बेहद प्यारी लगती हैं, तो वहीं मेकअप के बाद उनकी सुंदरता देखने लायक होती है। आज के समय में कई लड़कियां कियारा आडवाणी की तरह मेकअप करना चाहती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मेकअप करने का सही और आसान तरीका बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी इन टिप्स को फॉलो कर एक्ट्रेस की तरह अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: सोते-सोते नहीं टूटेंगे आपके बाल, बस फॉलो करें ये टिप्स


मॉइस्चराइजर

जो भी लड़कियां एक्ट्रेस कियारा की तरह मेकअप करना चाहती हैं, वह सबसे पहले अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें। सबसे पहले अपने फेस को अच्छे से साफ कर लें। फिर चेहरे पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाएं। जब आप फेस पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद मेकअप करेंगी, तो आपके मेकअप में क्रेक नहीं आएगा। क्योंकि अगर आप बिना मॉइस्चराइजर के मेकअप करती हैं, तो आपकी स्किन पैची लग सकती है।


प्राइमर

फाउंडेशन लगाने से पहले फेस पर प्राइमर लगाएं। क्योंकि प्राइमर आपके स्किन के पोर्स को कवर करता है। जब आप प्राइमर लगाती हैं, तो फाउंडेशन अच्छे से आपकी स्किन पर सेट हो जाएगा। इस तरह आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहेगा।


फाउंडेशन

हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लेना चाहिए। क्योंकि अगर फाउंडेशन आपकी स्किन से मैच नहीं करेगा, तो आपका फेस अजीब सा दिख सकता है। इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन लेना चाहिए।


कंसीलर

चेहर में दाग-मुंहासे होना एक आम बात है, ऐसे में आप इनको कंसीलर की मदद से छिपा सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कंसीलर की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इससे आपका मेकअप खराब दिख सकता है।


सेटिंग पाउडर

पूरा मेकअप करने के पास सेटिंग पाउडर से मेकअप को सेट कर लें। सेटिंग पाउडर से आप फेस के एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने कंसीलर को अच्छे से सेट कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

ईवीएम को हैक किया जा सकता है इसलिए मतपत्रों से हो चुनाव: हिमाचल के मुख्यमंत्री Sukhu

पिता को कैसी लगी बेटे अभिषेक बच्चन की I Want To Talk? रिव्यू शेयर कर बोले- अपनी जरूरत के हिसाब से...

लोगों का उत्तम स्वास्थ्य राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: Bhajanlal Sharma

Pakistan : इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब प्रांत का बाकी देश से संपर्क टूटा