Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पानी में मिलाकर पिएं ये बीज, चांद सा चमक उठेगा चेहरा

By अनन्या मिश्रा | Jul 31, 2024

अलसी के बीज के फायदों के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलसी के बीज न सिर्फ सेहत बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। अलसी के बीज में तमाम तत्व ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा की हेल्थ को काफी हद तक बेहतर बनाने का काम कर सकते हैं।

 

 वहीं हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। ऐसे में अगर आप भी ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाना चाहती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से अलसी के बीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Oiling Tips: बालों में तेल लगाते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी गलतियां


कैसे करें सेवन?

एक चम्मच अलसी के बीजों को अच्छे से धो लें। फिर इन अलसी के बीजों को एक गिलास पानी में डाल दें। अब इनको रात भर के लिए भीगने दें। इसके बाद अगली सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें। खाली पेट इस पानी को पीने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा बता दें कि इस पानी में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।


स्किन को मिलेंगे फायदे

यदि आप इस तरह से अलसी के बीज का सेवन करती हैं, तो आपकी त्वचा डिटॉक्स होती है। वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे होते हैं। ऐसे में आप महीने भर असली के पानी का सेवन करें। इससे न सिर्फ चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होंगे, बल्कि स्किन पर पैदा होने वाले पिंपल्स भी नहीं होंगे।


अलसी के बीजों में पाए जाते हैं पोषक तत्व

बता दें कि अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन्स पाए जाते हैं। जो स्किन के खोए हुए निखार को वापस लाने में सहायक होते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना असली के बीज का पीनी पीती हैं, तो स्किन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Mandaviya ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का नेतृत्व किया, लवलीना ने गुवाहाटी से समर्थन दिया

Gujarat के पोरबंदर में Coast Guard का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के तीन सदस्यों की मौत

Nayara Energy रोज एक पेट्रोल पंप जोड़कर अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करेगी

Whatsapp के इस फीचर के जरिए चैट को कैसे हाइड करें, Chat किसी को नहीं दिखेगा