Fashion Trend: डिफरेंट लुक पाने के लिए लहरिया डिजाइन में ट्राई करें को-ऑर्ड सेट, लगेंगी बेहद खूबसूरत

By अनन्या मिश्रा | Jul 01, 2024

हर दूसरे दिन फैशन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता है। फैशन ट्रेंड में बदलाव के साथ ही लोगों के आउटफिट को स्टाइल करने का तरीका भी बदल जाता है। क्योंकि इससे हम फैशन ट्रेंड के साथ-साथ चलते हैं। साथ ही हमें कुछ नया ट्राई करने का भी मौका मिलता है। वहीं आज के समय में हर किसी को को-ऑर्ड सेट स्टाइल करना बेहद पसंद है।

 

ऐसे में हम सभी अलग-अलग डिजाइन खोजते हैं, जिसके कि हम अधिक स्टाइलिश दिख सकें। अगर आप भी नए डिजाइन को-ऑर्ड सेट सर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको को-ऑर्ड सेट के कुछ ऑप्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में आप भी इन ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।


लहरिया प्रिंटेड एम्ब्राइडरी वर्क को-ऑर्ड सेट

अगर आप भी एम्ब्राइडरी वर्क वाले आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। तो आप लहरिया प्रिंटेड एम्ब्राइडरी वर्क को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। इसमें ऊपर वाले टॉप पर एम्ब्राइडरी वर्क होता है। जो आपके लुक को अच्छा बनाता है। वहीं आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसमें आपको प्रिंट के हिसाब से एम्ब्राइडरी मिलेगी। इसको कैरी करने से आपका लुक अधिक स्टाइलिश लगेगा। इस तरह के आउटफिट को आप पार्टी में भी पहन सकती हैं। बता दें कि मार्केट में इस तरह के को-आर्ड सेट 500-1000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।


पैंट को-ऑर्ड सेट विद डिजाइनर बेल्ट

इसके अलावा आप को-ऑर्ड सेट को पैंट स्टाइल में भी खरीद सकती हैं। इसके साथ आपको लॉन्ग कुर्ता स्टाइल टॉप मिलेगा। इसके साथ आपको डिजाइनर बेल्ट भी मिलेगी। इससे आपका आउटफिट और भी अच्छा लगेगा और आप भी स्टाइलिश नजर आएंगी। इसमें आपको दो कलर के साथ डिजाइन मिलेगी। जिससे आपका लुक देखते ही बनेगा। मार्केट में 1,000-2,000 तक इस तरह का आउटफिट मिलेगा।


सिंपल लहरिया को-ऑर्ड सेट

अगर आप ऑफिस के लिए भी को-ऑर्ड सेट स्टाइल करना चाहती हैं। तो आप सिंपल लहरिया को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको शर्ट स्टाइल को-ऑर्ड सेट मिलेगा। आप चाहें तो इसमें अलग-अलग कलर ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के को-आर्ड सेट मार्केट में 250-500 रुपए तक में मिल जाएंगे। लहरिया प्रिंट के को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करने पर आपको अच्छा लुक मिलेगा। इसमें आपको अलग-अलग कलर व डिजाइन भी मिलेंगे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा