बंगाल में उम्मीदवारों के चयन में TMC की हताशा दिखती है : Adhir Chowdhury

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024

कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अंतर्कलह की वजह से बेहद हताश हो चुकी है और पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की उसकी पसंद से यह स्पष्ट है। टीएमसी ने रविवार को कोलकाता में एक बड़ी रैली में राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके साथ ही उसने विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगियों के लिए कोई सीट नहीं छोड़ी। 


पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी ने यहां सं‍वाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, आंतरिक कलह की वजह से टीएमसी की स्थिति दयनीय हो गयी है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के दिशाहीन होने का दावा करते हुए चौधरी ने कहा कि टीएमसी को जनसभा के माध्यम से अपनी ताकत दिखानी पड़ रही है, जो एक राजनीतिक कार्यक्रम की अपेक्षा एक कॉर्पोरेट शो की तरह लग रहा है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, टीएमसी की खराब हालात उसके उम्मीदवारों के चयन से दिखाई दे रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: GMR हैदराबाद हवाई अड्डे को मिला ASQ सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा पुरस्कार


विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा और टीएमसी घटक हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल द्वारा सभी 42 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने से गठबंधन की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर से चुनाव मैदान में उतारे जाने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि कोई भी नागरिक देश के किसी भी हिस्से से चुनाव लड़ सकता है, जो उसका अधिकार है। पठान गुजरात के रहने वाले हैं, जिन्हें टीएमसी ने बहरामपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। चौधरी 1999 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बंगाल में नाबालिग के अपहरण-हत्या पर बवाल, BJP का विरोध प्रदर्शन, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर

तेलंगाना पुलिस ने सुपरस्टार Nagarjuna के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, इस विवाद के बारे में आप क्या जानते हैं? यहां पढ़ें

अर्बन नक्सल और देश को बांटने वाले लोगों की भाषा बोल रहे राहुल गांधी, JP Nadda का कांग्रेस पर वार

IT क्षेत्र में BSC Computer Science और BCA किसकी सबसे ज्यादा डिमांड, जानिए