By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2019
हावड़ा। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मेादी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुलना उनके राज्य में नब्बे के दशक में रहे ‘‘जंगल राज’’ से की। सुशील मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि अगर मौका दिया गया तो भाजपा बंगाल को विकसित राज्य में बदल देगी जैसा उसने बिहार में किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने पिछले साल के पंचायत चुनावों में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उन्होंने भाजपा की ‘गणतंत्र बचाओ’ रैली में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत कुशासन हमें बिहार में लालू प्रसाद और राजद के जंगल राज की याद दिलाता है। उस दौरान बिहार में इसी तरह की हिंसा और वोटों की लूट देखी जाती थी।’’