टीएमसी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, बेरोजगारी कम करने का वादा

By अंकित सिंह | Mar 17, 2021

ममता बनर्जी ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने कहा कि जब टीएमसी सत्ता में आई थी तो हमारा राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये था, अब यह 75,000 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक घोषणापत्र नहीं है, यह विकासोन्मुखी घोषणा पत्र है। लोगों के लिए, और लोगों द्वारा यह घोषणा पत्र है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बेरोज़गारी कम करेंगे। एक साल में 5 लाख रोज़गार के अवसर देंगे। ममता ने दावा किया कि उनकी सरकार कोरोना काल में लोगों की खाने पीने की व्यवस्थाएं सही रखी। टीएमसी सरकार में लोगों की आय का भी इजाफा हुआ है। ममता ने अपने घोषणा पत्र में विधवा महिलाओं को ₹1000 देने का ऐलान किया है। दुआरे योजना के तहत घर-घर राशन पहुंचाने की बात कही गई है। इसके अलावा sc-st को सलाना ₹12000 और निम्न वर्ग के लोगों को ₹6000 देने का भी ऐलान किया गया है। छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी वादा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। 

 

सभी परिवारों को आय, छात्रों को क्रेडिट कार्ड का वादा


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को ‘विकासोन्मुखी’ घोषणापत्र जारी किया। मुख्यमंत्री ने इसमें सभी परिवारों के लिए आय योजना, छात्रों को क्रेडिट कार्ड और ओबीसी में कई समुदायों को शामिल करने के लिए एक कार्यबल का गठन करने का वादा किया है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस शासन के दौरान गरीबी 40 प्रतिशत तक घट जाने का दावा करते हुए घोषणापत्र में किसानों को वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये करने का भी वादा किया गया है। ममता ने कहा, ‘‘पहली बार, बंगाल में हर परिवार को न्यूनतम आय प्राप्त होगी। इसके तहत, 1.6 करोड़ सामान्य श्रेणी के परिवारों को 500 रुपये प्रति महीना, जबकि एससी/एसटी श्रेणी में आने वाले परिवारों को 1,000 रुपये प्रति महीना मिलेगा। यह रकम सीधे परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में भेजी जाएगी।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: ममता ने लोगों से कहा, भाजपा को ना दें वोट अन्यथा अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख की क्रेडिट सीमा के साथ छात्रों के लिए नयी कार्ड योजना लाई जाएगी और इस पर सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में हम 10 लाख एमएसएमई(सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इकाइयां तथा 2000 नयी बड़ी औद्योगिक इकाइयां लगाएंगे। ’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘महिष्या, तिली, तामुल और साहा जैसी उन सभी जातियों को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का दर्जा दिलाने के लिए एक विशेष कार्यबल गठित करेंगे, जिन्हें ओबीसी के रूप में मान्यता नहीं प्राप्त है। हम भारत सरकार से महतो (जाति) को (एसटी) अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की सिफारिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में तराई और दुआर क्षेत्र के विकास के लिए एक विशेष विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

जब सदन में भिड़े थे दो महारथी... सुषमा स्वराज की शायरी का मनमोहन सिंह ने यूं दिया था जवाब

डॉ मनमोहन सिंह के प्रति इतिहास आखिर क्यों दयालु होगा? समझिए विस्तार से!

नए साल पर जश्न मनाने के लिए बजट के अंदर इन 5 जगहों पर घूमकर आएं, रोमांच से भरपूर रहेगा ट्रिप

न कभी था, न कभी होगा...जब US संसद ने दिया था मनमोहन सिंह को स्टैंडिंग ओवेशन, हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व से भरा था वो पल