कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध को TMC ने बताया अवसरवाद की राजनीति, कहा- एजेंसियों का फोन आया, शीर्ष नेतृत्व डर से कांपने लगा

By अभिनय आकाश | Jun 13, 2022

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने आज पेश हुए। लेकिन वहीं कांग्रेस की तरफ से देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया गया और पुलिस की तरफ से कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया। कांग्रेस के प्रदर्शन  को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' ने कांग्रेस के आचरण को ढोंग करार दिया है। तृणमूल के मुखपत्र जागो बांग्ला के पहले पन्ने की हेडलाइन में राहुल को ईडी ने सम्मन, कांग्रेस का विरोध, सोनिया अस्पताल में भर्ती। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी से ED ने 3 घंटे तक की पूछताछ, केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस पर लगे हैं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, जांच एजेंसियों से डर रही पार्टी

कोविड -19 की वजह से अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी के 23 जून को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने की उम्मीद है। लेख में कहा गया है, "जैसे ही उन्हें एजेंसियों का फोन आया, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व डर से कांपने लगा। पीएमएलए के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है। टीएमसी अपने विचार में स्पष्ट है। टीएमसी के मुखपत्र में लिखा कि कांग्रेस द्वारा यह राष्ट्रव्यापी विरोध आह्वान अवसरवाद और दोहरे मानकों की राजनीति का एक उदाहरण है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, हिरासत में लिए जाने के बाद गा रहे- रघुपति राघव राजा राम

इसके बाद टीएमसी ने राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिरं जन चौधरी पर कटाक्ष किया। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, जिन्होंने राज्य में अपनी पार्टी की संख्या को शून्य कर दिया है, हर दिन टीएमसी पर हमला करते थे। अब उनका या कांग्रेस नेतृत्व का क्या कहना है? टीएमसी ने आगे कहा कि उन्हें राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी के कदम का समर्थन करना चाहिए, जैसे उन्होंने टीएमसी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के हमले की सराहना की थी।  तृणमूल नेता मदन मित्रा ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उनके नेताओं को बुलाया जाता है, तो ममता बनर्जी आवाज उठाती हैं, लेकिन जब ईडी या सीबीआई अनुब्रत मंडल या हमारी पार्टी के किसी और को बुलाती है, तो कोई एक शब्द नहीं बोलता है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?