By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021
घोष का बयान ऐसे वक्त आया है, जब तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस और वाम मोर्चा से ‘‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’’ भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में उनका साथ देने को कहा है। हालांकि दोनों दलों ने इस सुझाव को खारिज कर दिया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा था, ‘‘अगर वाम मोर्चा और कांग्रेस वास्तव में भाजपा के खिलाफ हैं तो उन्हें भगवा पार्टी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में साथ देना चाहिए।