कांग्रेस और वाम मोर्चा से मदद के लिए TMC की अपील हताशा का संकेत: दिलीप घोष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगवा पार्टी से मुकाबले के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा कांग्रेस और वाम मोर्चा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ देने का आह्वान करना आसन्न हार को देखकर सत्तारूढ़ पार्टी की हताश कोशिशों को दिखाता है। घोष ने कहा कि राज्य में चुनाव की घोषणा से पहले ही तृणमूल कांग्रेस ‘‘हर मोर्चे पर हार मान चुकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (तृणमूल) अकेले लड़ नहीं सकते, इसलिए वे दूसरे दलों से मदद मांग रहे हैं। इससे यह भी पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस का विकल्प केवल भाजपा है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: दिलीप घोष ने TMC को बताया भ्रष्टाचार में लिप्त, पूछा- 1000 करोड़ रुपए का क्या हुआ?


घोष का बयान ऐसे वक्त आया है, जब तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस और वाम मोर्चा से ‘‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’’ भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में उनका साथ देने को कहा है। हालांकि दोनों दलों ने इस सुझाव को खारिज कर दिया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा था, ‘‘अगर वाम मोर्चा और कांग्रेस वास्तव में भाजपा के खिलाफ हैं तो उन्हें भगवा पार्टी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में साथ देना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Chaitra Purnima 2025: चंद्र दोष दूर करने के लिए चैत्र पूर्णिमा के दिन जरुर चढाएं ये चीजें, मिलेंगी मानसिक शांति

Modern Day Warfare में आधुनिकरण की ओर भारतीय सेना, एंटी ड्रोन टैंक को किया जाएगा शामिल

युजवेंद्र चहल के साथ RJ Mahvash ने शेयर की तस्वीर, गेंदबाज ने लिखा- मैं अधूरा तेरे बिन

हादसे में ‘कैशलेस इलाज’ योजना में देरी पर केंद्र को कड़ी फटकार, SC ने कहा- अपने सचिव को बुलाकर स्पष्टीकरण देने को कहें