सिंपल सी कुर्ती को इन तरीकों से करें स्टाइल, फेस्टिव सीजन में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

By प्रिया मिश्रा | Aug 01, 2022

सावन का महीना शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाता है। हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे कई त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे खास मौकों पर महिलाएँ सजना-संवारना नहीं भूलती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुर्ती को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के तरीके बताने जा रहे हैं। इन लुक्स में आप फेस्टिव सीजन में सबसे खूबसूरत और खास दिखेंगी - 


शॉर्ट कुर्ती और शरारा 

आप शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ पहन सकती हैं। अगर आप किसी त्यौहार पर एथनिक ड्रेस पहनना चाहती हैं शॉर्ट कुर्ती को शरारा और दुपट्टे के साथ पेयर करें। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और मेकअप से आप अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: डेट पर जा रही हैं तो ऐसे हों तैयार, पार्टनर को इम्प्रेस करने में काम आएंगी ये फैशन टिप्स

कुर्ती को श्रग के साथ करें पेयर  

अगर आप इंडोवेस्टर्न लुक चाहती हैं तो कुर्ती को श्रग के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलेगा। आप प्लेन कुर्ती को प्रिंटेड श्रग के साथ पहन सकती हैं।  


कुर्ती और धोती पैंट्स 

अगर आप कुर्ती को खास तरीके से पहनना चाहती हैं तो इसे धोती पैंट्स के साथ पेयर करें। ए-लाइन या पेप्लम स्टाइल कुर्ती के साथ धोती पैंट्स बहुत स्टाइलिश लगती हैं। आप चाहें यो मोनोक्रोमैटिक या कलर ब्लॉक धोती पैंट्स को शॉर्ट कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। स्टेटमेंट इयररिंग्स और बैंगल्स पहनकर आप अपने लुक को एंहांस कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पार्टी में खुद को जान्हवी कपूर की तरह करें स्टाइल

कुर्ती को ड्रेस की तरह पहनें 

अगर आपके पास नी लेंथ कुर्ती है तो आप इसे ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। आप कुर्ती के ऊपर एक पतली बेल्ट लगा सकती हैं और कैज़ुअल शूज़ पहन सकती हैं। इस लुक में आप बेहद कूल और स्टाइलिश नज़र आएंगी।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा