घर से कर रहे हैं काम तो यह टिप्स करेंगे वर्क फ्रॉम होम के प्रेशर को कम

By शैव्या शुक्ला | Jun 05, 2020

भारत में जब से लॉकडाउन की शुरूआत हुई तभी से ही कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया था। शुरू-शुरू में इस कल्चर को फॉलो करना एम्प्लाइज़ को आसान लग रहा था। लेकिन पिछले करीब 3 महीनों से लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे में ज़्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। हालांकि, अब लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉर्पोरेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आगे चलकर भी वर्क फ्रॉम होम का महत्व बढ़ेगा। और लगातार घर से काम करने पर दिमाग व सेहत पर ज़ोर भी पड़ेगा, जिससे बचना बेहद ज़रूरी है।

 

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक चिकित्सक में है अच्छा भविष्य, ऐसे बनाएं अपना कॅरियर

इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोगों को घर से काम करने में मानसिक तनाव के साथ शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ रहा है। जहां एम्पलॉयज़ 8-9 घंटे ऑफिस में काम करके बिताते थे वहीं वर्क फ्रॉम होम के दौरान उन्हें 10 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों में चिड़चिड़ापन, उदासी और अनिद्रा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही किसी पर जॉब जाने का खतरा मंडरा रहा है तो कोई घंटों काम करने के लिए मजबूर है।  


तो आइये जानते हैं फिटनेस एक्सपर्ट्स के द्वारा दी गई टिप्स को जिसको अपनाकर हम वर्क फ्रॉम होम के स्ट्रेस को कम कर सकते हैं—


- वर्क फ्रॉम होम में कई तरह की परेशानियां आती है, जिसमें से सबसे ज़्यादा अहम है काम करते वक्त अपना बॉडी पॉश्चर संतुलित रखना। एक ही स्थान पर दिनभर बैठने से मांसपेशियां सख्त हो जाती है और कंधे, गर्दन में भी दर्द होने लगता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप रोज़ाना स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ ज़रूर करें।

-  काम करने के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल को भी बैलेंस करना बेहद ज़रूरी है। घर पर रहकर फास्ट-फूड से बचें और कोशिश करें कि हेल्दी व संतुलित खाना ही खाएं।  

- एक्सपर्ट्स की मानें तो कर्मचारी को लगातार घंटों काम करने के बजाय 15 मिनट का ब्रेक बीच-बीच में लेते रहना चाहिए। और इस ब्रेक के बीच में मोबाइल फोन व सोशल नेटवर्किंग से दूर रह कर ही रीलेक्स करें।  

- दिमाग को तरो-ताज़ा करने के लिए 8 से 9 घंटे की भरपूर नींद लें। और समय मिले तो सुबह उठकर व्यायाम करके खुद को फिट रखें।

-  काम खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताएं और अपने रिश्तेदारों व प्रियजनों से इंटरनेट के द्वारा जुड़ें। इसके साथ ही आप खाली समय में बच्चों के साथ मनोरंजन व खेल भी सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: क्या आप है लिखने के शौकीन, ऐसे बनाए लेखन के क्षेत्र में अपना कॅरियर

यदि आप फिटनेस फिटनेस एक्सपर्ट्स की दी हुई इन टिप्स को फ़ॉलो करेंगे तो यकीनन आपको वर्क फ्रॉम होम का भार कम लगने लग जाएगा। साथ ही इससे आपको काफी मदद मिलेगी और काम के साथ-साथ परिवार पर भी ध्यान देने लग जाएंगे।


- शैव्या शुक्ला


प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18 Update: Vivian Dsena के लिए एक बार फिर छोड़ा Shilpa Shirodkar ने Karan Veer Mehra का साथ, इस बार करण को लगा बुरा, कहा- फिर बली...

छोटा पोपट ने किया कांग्रेस को चौपट...राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP ने कसा तंज

विंटर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए राजस्थान के इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट