बच्चों को डायपर रैश की नहीं होगी समस्या, बस अपनाएं यह उपाय

By मिताली जैन | May 05, 2020

छोटे बच्चों में डायपर रैश की समस्या होना बेहद आम बात है। पिछले कुछ समय से छोटे बच्चों के लिए डायपर का प्रयोग करना काफी पसंद किया जाता है। यह काफी आरामदायक है। लेकिन इनका लगातार इस्तेमाल बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ बच्चों को डायपर के कारण डायपर रैश की समस्या हो जाती है, जिससे उन्हें रेडनेस, जलन व दर्द आदि होता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बच्चों को यह डायपर रैश की समस्या ना हो तो इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में−

 

इसे भी पढ़ें: कॉफी छोड़ने पर शरीर में होते हैं यह बड़े बदलाव

डायपर फ्री टाइम

यकीनन डायपर का इस्तेमाल करना काफी सुविधाजनक है, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि डायपर का हमेशा ही इस्तेमाल किया जाए। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि दिन का कुछ समय बच्चा डायपर के बिना ही बिताएं। इससे उसकी स्किन को सूखने और हील होने में मदद मिले। इतना ही नहीं, अगर बच्चे को डायपर रैश हो गए हैं तो आप उसे टाइट, रबर या सिंथेटिक बॉटम पहनाने से बचें। इस दौरान बच्चे को कॉटन के लूज कपड़े पहनाने चाहिए। इससे दानों को सूखने में मदद मिलती है और त्वचा को सांस लेने का मौका मिलता है।


स्किन को करें साफ

जब भी आप बच्चे का डायपर चेंज करें, तो स्किन को हल्के गर्म पानी की मदद से क्लीन करें। बच्चे की त्वचा क्लीन करने के बाद पहले उसे अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद ही बच्चे को दोबारा डायपर पहनाएं। इसके अलावा बच्चे के वाइप्स का चयन करते समय भी ऐसे वाइप्स को चुनें, जिसमें किसी तरह के फ्रेगरेंस व अल्कोहल ना हो।

 

इसे भी पढ़ें: डेस्क जॉब में भी हड्डियां नहीं होंगी कमजोर, बस इन टिप्स की लें मदद

नारियल तेल का इस्तेमाल

नारियल के तेल में एंटीफंगल और रोगाणुरोधी गुण होते हैं और इसलिए, डायपर रैश के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बच्चे की कोमल त्वचा पर सुखदायक और उपचार प्रभाव डालता है। नारियल तेल एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। आप इसे दिन में कई बार डायपर एरिया पर नारियल का तेल लगाएं। इसके अलावा आप बच्चे के नहाने के पानी में भी कुछ बूंदे नारियल के तेल की मिला सकते हैं।


लगाएं पेट्रोलियम जेली

बच्चे को डायपर रैश से बचाने का एक उपाय यह भी है कि आप बच्चे के डायपर चेंज करते हुए पहले बच्चे की स्किन पर पेट्रोलियम जेली की एक थिन लेयर लगाएं। यह बच्चे के डायपर एरिया पर यूरिन के इरिटेटिंग इफेक्ट को कम करेगा। इसके लिए आप पहले बच्चे का डायपर उतारें। उसके बाद गुनगुने पानी से बच्चे का डायपर एरिया क्लीन करें और फिर उसे अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद आप पेट्रोलियम जेली लगाएं।


मिताली जैन


प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए